सैकड़ों परिवारों के लिए पक्के रास्ते का लाभ

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत छातर में विकास कार्य जोरों पर हैं। इसी कड़ी में पंचायत के अंतर्गत पिछले लगभग 25 वर्षों की मांग को लेकर सैकड़ों परिवारों के लिए पक्के रास्ते का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा एक लाख रुपए की मदद मुहैया करवा दी गई है।

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत छातर की प्रधान मीना देवी ने कहा कि इस कार्य के अलावा भी 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत मिली धन राशि को आमजन के कार्यो को लेकर पूर्ण रूप से खर्च कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा दी गई धन राशि से इस मार्ग का कार्य किया जा रहा है। इससे लगभग 300 लोगों को राहत मिलेगी।

मीना देवी ने कहा कि पहले ये रास्ता नाले में तबदील हो गया था और कच्चा होने के कारण लोगों को यहां से गुजरने की भारी परेशानी आती थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी पंचायतों को वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान संपूर्ण विकास कार्य किए गए हैं।