भरतभूषण भवारना व सुभाष थुरल टीजीटी आर्ट्स के बने प्रधान

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक संघ टीजीटी आर्ट्स संघ खण्ड भवारना ओर थुरल के चुनाव आज चुनाव पर्यवेक्षकों राजिंदर कुमार अध्यक्ष शिक्षाखण्ड पालमपुर व अमृतपाल शिक्षाखण्ड लम्बगांव के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर राज्य टीजीटी आर्ट्स संघ के अध्यक्ष सुरेश कौशल व जिला कांगड़ा आर्ट्स संघ के अध्यक्ष संजय चौधरी इस अवसर पर विशेषतया उपस्थित हुए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह में सम्पन्न इन चुनावों में भवारना से सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का कार्यभार भरतभूषण राजकीय माध्यमिक पाठशाला थालेहर व महासचिव नरेंद्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डारोह को चुना गया। शेष कार्यकारिणी चुनने का जिम्मा सर्वसम्मति से हाउस द्वारा इन नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को दिया गया।

इसी प्रकार आर्ट्स संघ थुरल के अध्यक्ष पद का जिम्मा सुभाष चंद, राजकीय माध्यमिक पाठशाला सपडुल तथा महासचिव की जिम्मेदारी पविन्दर शर्मा राजकीय उच्च विधालय साईं भ्रांता को दिया गया। खण्ड के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार भाटिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्नूह को चुना गया। शेष कार्यकारिणी उपरोक्त शिक्षक नेता करेंगे। सम्पूर्ण कार्यकरिणी बना कर दोनों खंडों के शिक्षक नेता जिला को प्रेषित करेंगे। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने संघ के प्रति निष्ठा की शपथ उपस्थित हाउस के समक्ष ली व प्रण किया कि वे टीजीटी आर्ट्स हितों के प्रति समर्पित रहेंगे। हाउस को जिला अध्यक्ष संजय चौधरी व राज्य अध्यक्ष सुरेश कौशल ने भी सम्बोधित किया।

ओल्ड पेंशन स्कीम, डेट ऑफ फर्स्ट अपॉइंटमेंट तथा पदोन्नति पर मूल पद की सिनोरिटी देना, कॉन्ट्रैक्ट पीरियड व प्रोबेशन पीरियड को खत्म करना, सभी माध्यमिक पाठशालाओं में मुख्याध्यापक के पद सृजित करना, आर्ट्स व विज्ञान से सखूल प्रवक्ता में स्ट्रीम वाइज पदोन्नत करना, आर्ट्स व विज्ञान की सीनियोरिटी लिस्ट अलग अलग बनाना, वरिष्ठता सूचियों का सशोधन, 4.9.14 को देने पर व्याप्त अनावश्यक अवरोधनों को हटा कर हर कर्मचारी को देना आदि के मुद्दे जमकर उठे। संगथानात्मक सदृढता, सद्स्यता अभियान, नए टीजीटी आर्ट्स को जोड़ना, यूनियन के व्हाट्सप्प गरूपों में जिम्मेदारियां, व निकट भविष्य में रिटायर हो रहे टीजीटी आर्ट्स से संघ के लिए अनुदान देने आदि पर भी विस्तार से चर्चा हुई। संगठन को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु भी जिला अध्यक्ष सनजय चौधरी द्वारा खण्ड स्तरों से सहयोग मांगा गया