भीम आर्मी एकता का फेसबुक पेज हैक, पुलिस पर लगाए ये आरोप

डेढ़ महीने से कोई कार्यवाही न होने पर पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे अध्यक्ष रवि कुमार

Facebook page of Bhim Army Ekta Mission hacked
पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे भीम आर्मी अध्यक्ष रवि कुमार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भीम आर्मी एकता मिशन हिमाचल का फेसबुक पेज हैक हो गया है और अश्लील तस्वीरें पेज पर पोस्ट की जा रही है। वहीं इसको लेकर भीम आर्मी द्वारा पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दी गई है। लेकिन डेढ़ माह बाद भी शिकायत पर कार्यवाही न होने से भीम आर्मी हिमाचल के अध्यक्ष रवि कुमार पुलिस मुख्यालय में हो धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस इस पेज को बन्द नहीं करवा पा रही है जबकि इस पेज पर अश्लील तस्वीरें डाली जा रही है।

रवि कुमार ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन का पेज बनाया गया था। लेकिन उसे 8 जुलाई को हैक कर लिया गया था। 8 जुलाई को लिखित शिकायत उना पुलिस स्टेशन में दी गई थी लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और ना ही पेज को बंद किया गया है। लगातार इस पेज पर अश्लील तस्वीरें डाली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी बड़े नेता का पेज हैक हो जाता है तो साइबर सेल तुरतं हरकत में आ कर पैक को रिकवर कर लेती है लेकिन किसी ओर का हो जाए तो पुलिस आनाकानी करती रहती है।

उन्होंने कहा कि हमारी छवि को खराब करने के लिए बहुत ही बड़े स्तर पर इस तरह की हरकतें की जा रही है और हिमाचल प्रदेश सरकार पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते उन्हें धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा है।