HRTC को घाटे से उबारने के लिए निगम प्रबंधन का बड़ा निर्णय

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

एचआरटीसी को घाटे से उबारने के लिए निगम प्रबंधन नए.नए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में अब प्रदेश से बाहरी राज्यों को जाने वाले इंटरस्टेट रूटों का भी निगम आकलन करेगा। जिन रूटों पर निगम को बहुत कम इनकम हो रही है। उन रूटों का आकलन कर निगम उक्त रूटों पर बसों के संचालन का समय सहित अन्य सुधार करेगा। इस सुधार से यात्रियों को भी विभिन्न स्टेशनों से बस सुविधा मिलेगी। वहीं लोग सीधे बाहरी राज्यों के लिए निगम की बसों में सफर कर सकेंगे। इस संबंध में निगम प्रबंधन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। एचआरटीसी द्वारा उन इंटरस्टेट रूटों का आकलन किया जाएगा। जिन रूटों से काफी कम इनकम हो रही है।

अब निगम प्रबंधन द्वारा सभी आरएम को निर्देश दिए गए हैं कि घाटे में चल रहे इंटरस्टेट रूटों का आकलन किया जाए और आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर निगम प्रबंधन को भेजी जाए ताकि उक्त रूटों में कुछ संशोधन कर चलाया जाए।

यह भी पढ़ेंः ईडी की रडार पर कई क्रशर मालिक और शराब कारोबारी

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि निगम का घाटा कम करने के लिए घाटे में चल रहे इंटरस्टेट रूटों का आकलन करवाया जा रहा है। इसके लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आकलन के बाद उक्त रूटों पर इनकम बढ़ाने के लिए सुधार किया जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें