कोरोना काल में बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

 

हिमाचल सरकार ने कोरोना काल में बेरोजगारों के लिए राहत दी है। सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी विभागों में 219 पद भरने की मंजूरी प्रदान की। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग में आउटसोर्स पर विभिन्न श्रेणियों के 131 पद भरे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला के मझीन में लोक निर्माण विभाग के नए उप मंडल के सृजन सहित मझीन और सेओरबाला में दो नए सेक्शन के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई। हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2020 द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के आठ पद सीधी भर्ती से भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने बिलासपुर, नूरपुर और बद्दी में जिला फॉरेंसिक इकाइयां स्थापित करने के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया। कृषि विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आइटी) के 25 पदों के सृजन और सीधी भर्ती द्वारा अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया।

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब तहसील में पटवार सर्कल माजरा और धौलाकुआं से अलग कर तीन पटवार सर्कल कोलर, मिश्रवाला व सैनवाला मुबारिकपुर और नई उप तहसील माजरा के सृजन को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल ने पांगी स्थित किलाड़ में साडा में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आइटी) के एक पद के सृजन और भरने के अतिरिक्त शहरी एवं नगर नियोजन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।