दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के हिस्से जुड़े

जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बन रहा एफिल टावर से भी 30 मीटर ऊंचा रेलवे ब्रिज

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के मुख्य आर्च के दोनों हिस्सों को जोडऩे में कामयाबी पा ली है। यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर है, जो पेरिस के एफिल टावर से भी 30 मीटर ऊंचा है। रेलवे के अधिकारियों ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर यह सूचना साझा की। उन्होंने लिखा है कि ऐतिहासिक पल। चेनाब पुल का निचला आर्च पूरा हो गया।

अब इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना ऊपरी आर्च का काम भी पूरा होगा। मंत्री ने इस पल का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने वाला है। गंभीर चुनौतियों और जानलेवा खतरों का सामने करते हुए भी देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर को जोडऩे वाले दुनिया के सबसे ऊंचे पुल को पूरा करने के लिए इंजीनियर और मजदूर ओवरटाइम कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी रेलवे दिसंबर 2022 तक ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक के सबसे कठिन 111 किलोमीटर लंबे खंड को पूरा करेगा, जो रेलवे नेटवर्क के माध्यम से कश्मीर को शेष भारत से जोड़ेगा। 272 किलोमीटर की रेलवे लाइन बनाने की अनुमानित लागत 28 हजार करोड़़ रुपये है।