कांगड़ा के इंडस्ट्रियल एरिया के शैडों की होगी मरम्मत : बिक्रम सिंह

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कांगड़ा शहर में इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण किया। औद्योगिक क्षेत्र का मुआयना करने के बाद उन्होंने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि यहां बने पुराने शैडों को गिराकर नए शैड बनाए जाएंगे जबकि जो खाली है उन्हें बेरोजगारों को अलॉट करवाया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि 60 वर्ष पहले बने इन शैडों को तोडक़र नए शैड बनाने की इजजात उद्यमियों को दी जाएगी, ताकि यहां किसी प्रकार की दुर्घटना न घट सके।

उद्योग मंत्री ने किया निरीक्षण, मौके पर अधिकारियों को दिए निर्देश

इस बाबत उन्होंने डायरेक्टर इंडस्ट्री शिमला से बात करके फाइल को अतिशीघ्र क्लीरेंस देने के आदेश दिए। उन्होंने उद्यमियों की मांग पर बरसात में शैडों में पानी घुसने से हर वर्ष होने वाली बर्बादी को रोकने के लिए अवरूद्ध पड़ी नालियों को बनाकर बस अड्डा कांगड़ा से बाहर निकालने के लिए परिवहन विभाग को भी आदेश जारी किए। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जो उद्यमी शैडों में काम नहीं कर रहे हैं, उनके शैड खाली करवाए जाएंगे और यह शैड बेरोजगार युवाओं को अलॉट किए जाएंगे।

उद्योग मंत्री ने एक प्रश्न के जबाव में कहा कि जिन उद्यमियों ने एक ही उद्योग के लिए दो-दो, चार-चार शैडों पर कब्जा कर रखा है, उनसे भी जवाब तलबी की जाएगी। उद्योग मंत्री ने ओद्यौगिक बस्ती कांगड़ा में दोनों तरफ गेट लगाने, सडक़ों को सीमेंटड करने व स्ट्रीट लाइटें लगाने के आदेश भी विभाग को दिए। बैंबू सेंटर के शैड को गिराकर दुकानें बनाने व बैंक को आगे किराए पर देने का कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि अगर खादी ग्रामोद्योग विभाग ने बिना सरकार की इज्जात लिए शैड को तोडक़र दुकानें बनाईं होंगी, तो इसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बिक्रम ठाकुर ने सहायक विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पिछले 2 वर्षों में जो टेंडर स्थानीय उद्यमियों को दर किनार करके चेहते लोगों को दिए हैं, उसका पूरा ब्योरा उनके समक्ष रखें, ताकि अगर इसमें किसी भी किस्म का गोलमाल पाया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां पर साफ-सफाई के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि किसी मंत्री के आने पर ही नहीं बल्कि रूटीन में यहंा पर सफाई होनी चाहिए। धर्मशाला में मंत्रियां के बैठने के सवाल पर बिक्रम सिंह ने कहा कि वह स्वयं विभागों की बैठकों में शमिल होते हैं।

बल्क ड्रग पार्क मिलना होगी बड़ी बात

बल्क ड्रग पार्क के मुद्दे पर बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल को मिलता है तो बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र को ऊना का प्रस्ताव भेजा गया है। अगर यह पार्क यहां बन जाता है तो कच्चे माल के लिए फार्मा उद्योग की चीन जैसे दूसरे देशों पर निर्भरता कम हो जाएगी। इसके यहां बनने यहां बनने से एशिया के सबसे बड़े फार्मा उद्योग को बहुत बड़ा फायदा होगा

ये गणमान्य रहे मौजूद

इस मौके पर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति, एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, जीएम इंडस्ट्री राजेश कुमार, ईओ इंडस्ट्री अनुज कुमार,पूर्व सुरेंद्र काकू, पूर्व विधायक संजय चौधरी, भाजपा प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी, महासचिव रमेश बराड़, भाजपा उपाध्यक्ष नीतू दामीर, मंडलाध्यक्ष सतप्रकाश सोनी, राजे स्याल, रेखा चौधरी, सुरेश छेछा, मुनीष त्रिवेदी, देवीलाल व एचपीएसआईडीसी के गणमान्य व्यक्तियों सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।