पेपर लीक मामला: मंत्री ने झाड़ा पल्ला, चयन आयोग ही करेगा कार्रवाई

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती परीक्षा मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं परिवहन मंत्री बिक्रम इस मामले पर किनारा कर लिया है। उनका कहना है कि यह परीक्षा एचआरटीसी ने नहीं बल्कि कर्मचारी चयन आयोग ने आयोजित करवाई है। इसलिए इसमें सारी कार्रवाई चयन आयोग ही करेगा। परिवहन विभाग ने ये परीक्षा आयोजित नहीं करवाई है। इस मामले में जिन लोगों ने भी शरारत करने की कोशिश की है उन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, मामले की जांच चल रही है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार परीक्षा को लेकर कोई निर्णय लेगी। हमारे विभाग का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मामले में जांच हो रही है उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन

कांग्रेस की ओर से पट्टिका उखाडऩे के मामले पर परिवहन मंत्री ने कहा कि पार्टी मुद्दाविहीन हो गई है इसलिए मामले का तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कि काम करवाने वाले की पट्टिकाएं लगाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकडों में बंटी हुई है जिसके मुख्यमंत्री पद के लिए 20-20 उम्मीदवार हैं।