बिलासपुरः अनुराग ठाकुर ने इंडोर स्टेडियम में 33वां प्रांत स्तरीय एथलेटिक्स का किया शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल शिक्षा समिति के तत्वाधान में लुहनु ग्राउंड बिलासपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में 33वां प्रांत स्तरीय एथलेटिक्स समारोह का केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुभारम्भ किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बिलासपुर पहुंचने पर हिमाचल शिक्षा समिति के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह से संबंधित ध्वजारोहण भी किया। वहीं इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां भी दी। वहीं इस एथलेटिक्ल समारोह में 07 जिलों से 300 से अधिक ख़लिडियों ने भाग लिया है।

यह भी पढ़ेंः सुंदरनगर में NSUI की फ्रेशर पार्टी खू**नी संघर्ष में हुई तब्दील

वहीं समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्किल इंडिया के जरिये हर वर्ष लाखों युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर पैदा करने, मुद्रा योजना के साथ जोड़कर करीब 34 करोड़ के ऋण मंजूर करने, स्वनिधि योजना के जरिये रेहड़ी-फड़ी व ठेला लगाने वाले लोगों को ब्याज मुक्त ऋण देने के बाद अब 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया जाएगा।

जिसके तहत पंचायत स्तर पर मोची, नाई, लौहार सहित अन्य कार्यों में लोगों द्वारा अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके तहत उन्हें पैसा मिलेगा तो साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा डबल इंजन व नए इंजन की सरकार के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की इंडिया अलायंस के घमंडी नेताओं को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें