बिलासपुर में अस्टाम विक्रेता संघ ने ई-स्टैंपिंग पॉलिसी का किया विरोध

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला में अस्टाम विक्रेता संघ की बैठक अमरजीत की अध्यक्षता में बिलासपुर में संपन्न हुई। बैठक में संघ का गठन किया गया तथा नई कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से श्याम लाल को प्रधान चुना गया जबकि बलदेव सिंह को उपप्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष का कार्यभार संजू को सौंपा गया। शमीम अहमद को मुख्य सलाहकार व संजीव कुमार को सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में अमरजीत, जोध सिंह, बोहरू राम, सुरेश कुमार, बिशन दास डोगरा, राजेश कुमार, हंसराज, पदम देव, अनिल कुमार, गोपाल कपिल, हेमराज, रजत कुमार, पंकज शर्मा को शामिल किया गया। इस मौके पर संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सरकार द्वारा प्रस्तावित ई-स्टैंपिंग पॉलिसी का एक स्वर में विरोध किया।

नवनियुक्त प्रधान श्याम लाल ने बताया कि सरकार की नजर अब अस्टाम विक्रेताओं की रोजी रोटी पर है। क्योंकि निजी कंपनी के अधीन अस्टाम विक्रेताओं को लाकर उनके हितों के साथ अनदेखी करने का पूरा खाका सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अस्टाम विक्रेता इस पॉलीसी के खिलाफ है तथा सरकार से मांग की जाती है कि इस व्यवस्था को पुराने तरीके से ही चलने दिया जाए ताकि इस वर्ग की रोजी रोटी न छिन सके।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें