HRTC बसों में 50 फीसदी छूट से महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ: राजिंद्र गर्ग

सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर

जुलाई से हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट के साथ सफर करने को मिलेगा। वहीं हिमाचल सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली इस सौगत के मद्देनजर धर्मशाला में नारी को नमन राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई और इसका प्रदेश के सभी जिलों के बस अड्डों पर सीधा प्रसारण भी किया गया।

वहीं बिलासपुर बस अड्डे पर एचआरटीसी द्वारा नारी को नमन जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी महिलाओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सीधा संवाद भी किया और महिलाओं के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए आभार भी जताया, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने महिलाओं को फूल देकर इस योजना की बधाई भी दी।

राजिंद्र गर्ग ने कहा की सीएम जयराम ठाकुर ने एक बड़ी सौगात प्रदेश की महिलाओं को देने का काम किया है और इससे मातृ शक्ति व महिलाओं विशेष लाभ मिलेगा और प्रदेश की अधिकतर महिलाएं इस योजना का लाभ लेते हुए एचआरटीसी बसों में सफर करेंगी जिससे एचआरटीसी विभाग की आय में भी इजाफा होगा।

जुलाई महीने में आयोजित होने वाले विधानसभा मानसून सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ काम कर रही है और विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की तरफ से जो भी सवाल सामने आएंगे उसके जबाव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।