डीएवी भड़ोली स्कूल में मनाई गई महात्मा हंसराज की जयंती

उज्जवल हिमाचल। नादौन

डीएवी भड़ोली स्कूल में महात्मा हंसराज की जयंती के उपलक्ष्य पर विशेष हवन व विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने  महात्मा हंसराज की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों व अध्यापकों ने महात्मा हंसराज के महान कार्यों एवं आर्य समाज के विकास में दिए योगदान को अपने भजनों में प्रस्तुत कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को आर्य बनने और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठ बनने और उनकी शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने  लघु नाटिका के माध्यम से महात्मा हंसराज की जीवन शैली ,तप, त्याग व बलिदान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की समाप्ति डीएवी गान से की गई।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...