भाजपा का आरोप, कांग्रेस एक डूबता जहाज बिल्कुल गलत : आशा कुमारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

राजस्थान में कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी आशा कुमारी ने बीजेपी पर चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह आरोप बिल्कुल गलत है कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है। आशा कुमारी ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी पेसो का नंगा नाच खेल रही है। राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत कम और बीजेपी की ज्यादा कारगुर्जरी लग रही है।

उन्होंने कहा चुनी हुई सरकारों को पैसों के दम पर अस्थिर करना बीजेपी का एजेंडा बन गया है। राजस्थान में भी विधायकों की बातों की टेप सामने आई है, जिसमें पैसों की बात की जा रही है। कांग्रेस ने दो विधायकों को संस्पेंड भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट बहकावे में आगे हैं और उम्मीद है वे जल्द वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से विफल रही है।

सरकार केवल बाहर से आने वाले लोगों के ही टेस्ट कर रही है, जबकि प्रदेश के अंदर रह रहे लोगों के भी कोरोना के टेस्ट किए जाने चाहिए। सरकार का रवैया नो टेस्टिन नो केस का है। ऐसे में किस तरह सरकार प्रदेश में कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लोगों के कारोबार चौपट हो गया, लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार को चाहिए कि इस संकट की घड़ी में कैसे निपटा जाए, इसके लिए जल्द विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए।