विधायक ने कांग्रेस को चेताया, हरकतें सुधारों वरना परिणाम होंगे गंभीर

एस के शर्मा। हमीरपुर

वरिष्ठ भाजपा नेता और हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ की गई बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हए उन्हें चेताया है कि दुष्प्रचार और झूठ फैलाने का सिलसिला बन्द नहीं किया गया तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऐसी हरकतों पर बीजेपी कड़ी नजर रखे हुये है और इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा।

भाजपा विधायक नरेंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ऐसा इतिहास रहा है कि इसकी सारी फौज ’टिड्डी दल’ की भांति सच की फसल को सफाचट करने टूट पड़ती है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने तीन दर्जन नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है जिन्हें सिर्फ एक काम दिया गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार के खिलाफ जितना हो सके झूठ बोलकर जनता को गुमराह करो। उन्होनें कांग्रेस के इस अभियान को ’टिड्डी दल’ के हमले की संज्ञा देते हुये खिल्ली उड़ाई और कहा कि ये ’टिड्डी दल’ हिमाचल में मुस्तैद भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने टिक नहीँ सकेगा।

भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि को कोविड-19 के संकटकालीन दौर में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है, जोकि हिमाचल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर तुरंत एक्शन लेने की प्रतिबद्धता दिखाई है। ऐसे दौर में जब सारी मानवता संकट में है उस नाजुक समय में कांग्रेसी नेताओं ने बेहद अफसोसजनक मानसिकता का परिचय देकर अपनी राजनीति चमकाने का धंधा खोल रखा है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का सारा केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश स्तर के बड़े नेता करप्शन केसों पर जमानती होकर घूम रहे हैं उस पार्टी को भ्रष्टाचार जैसे विषय पर ’मास्क’ लगाकर घूमना चाहिये ताकि इस ’वायरस’ का ’संक्रमण’ समाज में न फैले।

भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए चेताया है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ तीन दर्जन नेताओं को बयानबाजी के लिए उतारने पर कांग्रेस पार्टी हमें कम आंकने की भूल न करे। उन्होंने कहा कि भाजपा इनकी हरकतों पर बड़ी क़रीबी नजर रखे हुए है और अगर इस पार्टी के नेता लोगों में दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आए तो उन्हें उन्हीं की भाषा में जबाब दिया जाएगा।