आखिर चुनावों के बहाने ही सही बहन और जीजा को आई देहरा की याद : होशियार

उज्जवल हिमाचल। देहरा

कांग्रेस मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी को आखिर देहरा की याद आ ही गई। भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने चुनावप्रचार करते हुए कहा कि आखिर हमारी बहन और मुख्यमंत्री को अपने हित साधने के लिए देहरा को अपना मायका बताना पड़ रहा है। मैं देहरा की जनता पर जबरन थोपे बहन और जीजा के रिश्ते के नाते हक छीनने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अपनी ससुराल के लिए उन्होंने कौन सा फ़र्ज निभाया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहन से पूछना चाहता हूं कि आज मुख्यमंत्री सुक्खू को नलसुहा का दामाद बने कम से कम 30वर्ष हो गए है पर आज तक कभी इस क्षेत्र की सुध नहीं ली। जहां तक हमें जानकारी है मुख्यमंत्री सुखु आज तक अपनी असली ससुराल नलसुहा भी मात्र दो बार ही पहुंचे है।
प्रत्याशी होशियार सिंह ने कमलेश और मुख्यमंत्री सुक्खू पर चुटकी लेते हुए कहा कि देहरा और साथ-साथ जसवां परागपुर से विधायक बिक्रम ठाकुर से भी जीजा साला का रिश्ता है पर आज तक इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को प्रमुखता से लाभ देने के बजाए जयराम सरकार के दौरान मिले सभी कार्यालयों को डी-नोटिफाई कर दिया। उन्होंने कहा कि आज बेटी (ध्याण )बनकर जो अपना हक़ मांग रही है उनसे यह जरूर पूछें कि उन्होंने इस क्षेत्र या अपने असली मायके की बेटी होने का फ़र्ज कब निभाया है।
सीएम सुक्खू आज अपने लिए तलाश कर रहे हैं एक सुरक्षित जमीन 
प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि परिवार वाद के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के धुर विरोधी रहे सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपने लिए एक सुरक्षित जमीन तलाश कर रहे हैं। आज अपने परिवार को स्थापित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज तक अपने क्षेत्र नादौन के लिए मुख्यमंत्री ने क्या किया जो आज देहरा के लिए करेंगे। प्रदेश के हर क्षेत्र की जनता के साथ साथ नादौन की जनता ने भी कांग्रेस सरकार को इस आम चुनावों मैं दुत्कार दिया हैं। देहरा की जनता बहुत होशियार है और  जिस व्यक्ति ने उनके हितों के साथ कुठाराघात किया उनको कभी भी वोट के रूप में सहयोग नहीं देगी।
देहरा की जनता किसी भी प्रकार कि झूठी बातों में न आए
उन्होंने देहरा की जनता से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार कि झूठी बातों में न आए ये मात्र मित्रों की और रिश्तेदारों की सरकार हैं। जिन्होंने अपनी महत्वकांक्षाओं क़ो पूरा करने के लिए देहरा की जनता क़ो बर्गलाने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु देहरा कि जनता इन बेमौसमी मेंढकों क़ो अच्छी तरह पहचानती हैं। हिमाचल की पूरी जनता जान चुकी हैं जहां प्रदेश के एक भी युवा क़ो रोजगार नहीं दिया गया वहीं उप मुख्यमंत्री की बेटी क़ो बड़ी नौकरी पर बिठाया गया, देहरा से आम आदमी क़ो टिकट नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की पत्नी क़ो टिकट दिया गया, अपने चहेतों क़ो कैबिनेट रैंक दिए गए, इन सब में मुख्यमंत्री बताए कि आम जनता के लिए उन्होंने क्या किया।
ब्यूरो रिपोर्ट देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...