मैंने मुंबई जाकर भी कभी नहीं तोड़ा हिमाचली बोली से नाता: कंगना

राहुल गांधी को फिर से बताया कार्टून, कहा- ये उड़ाते हैं मेरा मजाक

उज्जवल हिमाचल। गोहर

राहुल गांधी से नाहन में आयोजित चुनावी जनसभा में पहाड़ी टोपी पहनने को लेकर जरा सी चूक क्या हुई उसपर भी कंगना ने उनपर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले स्यांज गांव में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी को पहाड़ी टोपी पहननी भी नहीं आती।

टोपी पहनने के लिए राहुल गांधी मंच पर ही गोल-गोल घुमते रह गए और टोपी पहनाने वाले ने पीठ के पीछे से ही टोपी पहना दी। उन्होंने राहुल गांधी को एक बार फिर कार्टून कैरेक्टर बताते हुए कहा कि जिसे खुद बातों की समझ नहीं वह मेरा मजाक उड़ाते फिरते हैं। राहुल और प्रियंका चाहते हैं कि वे इस देश का प्रतिनिधित्व करे लेकिन उन्हें पहाड़ी टोपी पहनने तक की समझ नहीं। राहुल गांधी ही वो शख्स है जो चांद पर आलू उगाने की बातें करते हैं।

कंगना ने कहा कि जब वह मुंबई गई तो बहुत से लोगों ने उनकी बातों में पहाड़ी टोन को लेकर मजाक बनाया। इस बात को लेकर भी खूब मजाक बनाया कि उन्हें अंग्र्रेजी नहीं आती। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और अंग्रेजी सहित हर वो चीज सीखी जो मेरे लिए जरूरी थी। बेशक मैं मुंबई में रही लेकिन कभी अपनी पहाड़ी बोली से नाता नहीं छोड़ा। आज भी मैं मंडयाली बोली में खूब पोस्टें बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती हूं। कंगना ने कहा कि नाचन भी एक तरह से उनका ही घर है और यहां से इस बार ऐतिहासिक लीड भाजपा प्रत्याशी के नाते उन्हें मिलनी चाहिए।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...