नगर परिषद चंबा की सत्ता पर भाजपा का कब्जा

शैलेश शर्मा। चंबा

नगर परिषद चंबा की सत्ता पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित एवं सदर विधायक पवन नैयर की पत्नी नीलम नैयर का लगातार दूसरी बार निर्विरोध चयन कर लिया गया, जबकि जनसाली वार्ड की लगातार तीन बार की विजेता पार्षद सीमा कश्यप को उपाध्यक्ष चुना गया। नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए केवल एक-एक उम्मीदवार का नाम ही अनुमोदित किया गया। इससे पहले एसडीम सदर शिवम प्रताप सिंह ने नगर परिषद चंबा के 11 वोटों से नवनिर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

.उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी शपथ दिलाई। नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम नैयर ने कहा कि शहर का विकास प्राथमिकता रहेगा। नगर परिषद के सभी पार्षदों के साथ मिलकर टीम वर्क के जरिए विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार रोशन लाल शर्मा व कनिष्ठ अभियंता अनिल गौतम के अलावा नगर परिषद के तमाम नवनिर्वाचित पार्षद और भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस माैके पर नव निर्वाचित पार्षद नीलम नय्यर जिन्होंने इस नगर पालिका में दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है। उन्होंने सबसे पहले अपने सभी पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कहा कि चंबा में बहुत सारे काम को करना है, जिसमें शहर की सफाई का जिम्मा है। सबसे बड़ा है। और यह काम हम सभी को मिलजुलकर करना होगा। इस मोके पर एसडीएम चंबा ने भी चुने गए सभी पार्षदों को बधाई दी।