भाजपा मनाएगी 26 को शौर्य दिवस

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला नूरपूर के जिला मीडिया प्रभारी अजय पठानिया ने जारी प्रेस वयान में कहा है कि संगठनात्मक जिला नूरपूर चारो मंडलो नूरपूर, फतेहपुर, ज्वाली, इन्दौरा, में मण्डल स्तर पर 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रत्येक मण्डल में बीर नारियों को समान्नित किया जाएगा, इसके अलावा किसी भी वीर सेनिक जिसने कारगिल युद्ध मे हिस्सा लिया हो, उसके परिवार को कार्यक्रम में वुला कर समान्नित किया जाएगा और जिस भी वीर पूर्व सैनिक कारगिल के अलावा किसी भी युद्ध में हिस्सा लिया उसको या उसके परिवार को भी समान्नित किया जाएगा। मंडल स्तर पर प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की वात कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और लोगों को केंद्र की और प्रदेश की सरकारों की नीतियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

Comments are closed.