बीजेपी ने मनाया काला दिवस, बोले मोदी कार्यकाल को असहिष्णु बताने वाले याद करें आपातकाल के दौरान किए अत्याचारों को

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान आज ही के दिन 25 जून, 1975 को देश में इमरजेंसी लागू की गई थी। इसी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी काला दिवस मना रही है। शिमला के रिज मैदान पर भाजपा महिला मोर्चा व बीजेपी शिमला मण्डल ने काला रिबन लगाकर विरोध जताया व आपातकाल के के दौरान दी गई यातनाओं को स्मरण किया।

महिला मोर्चा की राज्य मीडिया प्रभारी प्रेम चौहान ने बताया कि 25 जून 1975 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाया गया था ऐसा न उससे पहले कभी हुआ था न ही बाद में आज तक हुआ। इमरजेंसी के दौरान लोगों पर अत्याचार किए गए जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। पूरे देश भय का माहौल बनाया गया जिसके बाद हर वर्ष बीजेपी इसे काले दिवस के रूप में मनाती है।

वहीं बीजेपी शिमला मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल के दौरान सरकार के विचारों के साथ मिलना खाने वालों को जेल में डाला गया, उन पर अत्याचार किए गए। प्रधानमंत्री मोदी को असहिष्णु कहने वाले कांग्रेस के लोगों को 1975 के आपातकाल के दौरान किये अत्याचारों को याद करना चाहिए। जिसके खिलाफ बीजेपी ने आज काला रिबन बांध कर मूक प्रदर्शन किया और उन काले दिनों को याद किया।