भाजपा ने बदली बिलासपुर की तकदीर!

BJP changed the picture of Bilaspur!
भाजपा ने बदली बिलासपुर की तस्वीर!

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभाली उसके बाद हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला बिलासपुर में भी विकास के आयाम स्थापित हुए हैं। जिला बिलासपुर की तस्वीर और तकदीर भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बदली है बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बिलासपुर के लिए भाजपा की सरकार केंद्र में सत्तारूढ़ होने के बाद स्वीकृत कर बनकर तैयार हुए हैं।

यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर जिला में हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में भारी जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।

हिमाचल प्रदेश गठन की 75वीं वर्षगांठ को लेकर बिलासपुर जिला के सदर व नैनादेवी विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पहला कार्यक्रम बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। वहीं, पर उन्होंने विभिन्न प्रदर्शनों का भी अवलोकन किया और यह कार्यक्रम केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

अनुराग ठाकुर का बिलासपुर पहुंचने पर बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने उनका स्वागत किया। वहीं पर भारी जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभाली उसके बाद हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला बिलासपुर में भी विकास के आयाम स्थापित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर का पंद्रह सौ करोड़ की लागत से बनने वाला ऐम्स हॉस्पिटल हाइड्रोजन इंजीनिरिंग कॉलेज, किरतपुर नेरचौक फोरलेन, भानुप्ली बिलासपुर रेलवे लाइन के बड़े-बड़े प्रोजेक्टों पर तेज गति से कार्य चला है। एम्स हॉस्पिटल का कार्य तो उद्घाटन की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा सड़क स्वास्थ्य को लेकर नए आयाम स्थापित हुए हैं।

जहां पर स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ी है वहीं, पर स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा सड़कों गांव-गांव तक सड़कों से जोड़ा गया है उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल थे उसमें भी उस सरकार को सड़कों की सरकार के रूप में जाना जाता था उन्होंने कहा कि प्रदेश की और केंद्र की सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है।