नूरपुर का विकास करवाने में असमर्थ रहे यहां के विधायक: रणवीर सिंह निक्का

विनय महाजन। नूरपुर

भाजपा जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने शनिवार को जौटा में लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री नूरपुर के गांवों में विकास कार्य करवाने में असमर्थ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में कई कार्य लटके हुए हैं जो कि पूरे नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जसूर में बस अड्डा बनना था लेकिन आज तक उस कार्य को शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह निरंतर लोगों के बीच में जाकर लोगों का दुख दर्द समझ रहे हैं और उन से लगातार संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2022 का विधानसभा चुनाव वह अवश्य लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन भाजपा हाईकमान तय करता है जोकि चुनाव के 15/ 20 दिन पहले होता है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा संपर्क में रहता हूं तथा आपके के बीच में जाकर उनका दुख-दर्द तथा उनकी समस्याओं को सुनता हूं व हल करता हूं।उन्होंने कहा कि नुरपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे गांव भी है जहां पर सरकार की कोई भी सुविधा आजादी के बाद उपलब्ध नहीं है। जैसे पेयजल आपूर्ति व सिचाई तथा सड़क व चिकित्सा परिवहन इत्यादि आज भी ऐसे गांव की महिलाएं सुबह-शाम घड़ों में पानी भरकर सिर पर लाकर काफ़ी किमी दूर चलकर लाती हैं। ऐसे गांव में विकास की तस्वीर नजर नहीं आती है।