खुद को कमजोर वर्ग का हितैषी बताकर भावनाओं से खिलवाड़ कर रही सरकार: निक्का

विनय महाजन। नूरपुर

2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए नूरपुर में भाजपा महामंत्री रणबीर सिंह निक्का सक्रिय हो गए हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद रणबीर सिंह ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने के लिए शनिवार को निक्का ने कार्यकर्ताओं सहित नूरपुर शहर का दौरा किया और इस दौरान लोगों को नववर्ष की बधाई देने के साथ उन्हें मिठाई भी बांटी।

इस दौरान उन्होंने कहा की चुनावों में नूरपुर की जनता ही टिकट देती है और नूरपुर की जनता ही एक नेता को जिताती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नूरपूर के लोगों ने बिना टिकट के प्रत्याशियों को जिताया है। नूरपुर के हर वार्ड में समस्याओं का अंबार है, लेकिन किसी भी राजनेता ने आज तक इनकी समस्याओं को नहीं सुना। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के बाद कई छोटे दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अब नूरपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है और जल्द ही जनता इसका उदाहरण उन लोगों को देगी, जिन लोगों ने नूरपुर के नाम पर केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया है।

रणबीर सिंह निक्का ने बताया कि नुरपुर शहर मे पेयजल व विजली की समस्या से शहरवासियों को विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। नगर परिषद के अन्तर्गत आने वाली रेहड़ी वालों व खोखे वालों से रोजाना 20 रूपये की पर्ची काटी जा रही है जबकि काग्रेस शासन में यह पर्ची केवल 10 रूपये मात्र थी। एक तरफ अढाई साल से कारोना की मार ने हमें जकड़ा हुआ है सरकार सुविधा प्रदान करने की अपेक्षा हम पीडितों को महगाई के दौर में मार दे रही है। ये कैसी सरकार हैं जो खुद को कमजोर वर्ग का हितैषी बता कर हमारी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।