गग्गल में आईटी पार्क बनाने में आनाकानी कर रही भाजपा सरकार : पवन काजल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने प्रदेश सरकार से पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में गग्गल के लिए स्वीकृत आईटी पार्क का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग की है। रविवार को ग्राम पंचायत ढुगियारी से आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए विधायक पवन काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने गगल में आईटी पार्क निर्माण के लिए भूमि स्थानांतरित करने साथ 12 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान भी कर दिया है। मगर मौजूदा सरकार अपने कार्यकाल में आईटी पार्क का निर्माण करवाने से हाथ खींच रही है। जो बेरोजगारों के साथ सरासर धोखा और अन्याय है।

काजल ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम कसने में पूर्णता नाकाम रही है। बस किराए में बढ़ोतरी कर गरीब की जेब में डाका डाला है। और आने वाले समय में उसे गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। काजल ने कहा कि मटोर राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण की देरी के लिए भी मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन मौजूदा सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि स्थानांतरित करने में ही रोड़ा अटका रही है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत ढुगियारी के वार्ड 1 में रास्ते के निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर राजेश कुमार, शम्मी कुमार, ईश्वर सिंह, कनव, मुकेश, वीना देवी, रानी देवी, राज कुमारी भी उपस्थित रहे।