किसान के खेत तक पहुंची मंहगाई: कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों दलों का एक दूसरे पर वार पलटवार का सिलसिला जारी है। कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर महंगाई, बेरोजगार और परिवारवाद को लेकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है और भाजपा कोविड टीकाकरण को इसका कारण बताकर तथ्यहीन तर्क दे रही है। बेरोजगारी का आंकड़ा प्रदेश में 13 लाख हो गया है। परिवारवाद कांग्रेस से कहीं अधिक भाजपा में हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी बचाने में ही बिता दिए 4 साल…

दीपक शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार है इसलिए महंगाई को रोकना भाजपा सरकार का काम है लेकिन वो महंगाई के लिए भी कांग्रेस और कोविड टीकाकरण को जिम्मेदार ठहराया रहे हैं। भाजपा क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं क्योंकि उनको उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कुर्सी जाने का खतरा पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री चार साल में चार दिन भी सरकार नहीं चला पाए हैं केवल चार साल कुर्सी बचाने का ही काम किया है।