विधानसभा के बाहर हुई धक्का-मुक्की की भाजपा सरकार जिम्मेदार: वंदना

उज्जवल हिमाचल। धीरा

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया सह संयोजक व ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी की महिला प्रदेशाध्यक्षा कुमारी वंदना ने भाजपा महिला मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश में हो रहे बलात्कार व गैंगरेप के मामले में गायब हो जाता है। बीजेपी के विधायकों के पक्ष में फिर ये यह बीजेपी मोर्चा उतर आया। कल जो विधानसभा के बाहर धक्का-मुक्की हुई है, उसकी जिम्मेदार भी बीजेपी सरकार और राज्यपाल की शक्तियों का भी दुरुपयोग कर रही है।

विपक्ष का काम होता है, सरकार के सामने जनता की मांग व सरकार की कमियों को दस्तावेज के रूप में पेश करना, लेकिन उसे बिना पढ़े ही वहां से पलायन कर जाना, यह सत्ता का दुरुपयोग व लोकतंत्र की हत्या व बीजेपी की मनमानी को दर्शाता है।

महिला मोर्चा स्पष्ट कर ले कि यह महिलाओं के हक के लिए बना है न कि पुरुष विधायकों के बचाव के लिए सुलह विधानसभा क्षेत्र में स्कूल से लौट रही। नाबालिक बच्ची के साथ हुए बलात्कार पर यह गायब हो गया था, महिलाएं और बेटियां बीजेपी की महिला मोर्चा को कभी माफ नहीं करेंगी।