सुंदरनगर में भाजपा ने की वर्चुअल बैठक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला सुंदरनगर की वर्चुअल बैठक शनिवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश भाजपा महामंत्री, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं विधायक राकेश जंवाल, सांसद रामस्वरुप शर्मा सहित जिला के विधायक, पदाधिकारी और मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे। इस मौके पर अविनाश खन्ना ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा व सहयोग से जो कार्य किया है वह अपने आप में एक मिसाल है।
जहां कांग्रेस के नेता महज ब्यानबाजी में ही मशगूल रहे। वह घरों से बाहर तक नही निकले कही, ताकि वह कोरोना की जद में न आ जाये। इसके विपरित भाजपा कार्यकता  बिना डरे लोगों की सेवा कर रहे है और केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को घर-घर पंहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है, जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। प्रदेश महामंत्री राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के इस दौर में सराहनीय कार्य कर रही है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सूबे का चौमुखी विकास हो रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं देने में प्रदेश सरकार कही भी पीछे नही है। सांसद रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर जिला कोरोना के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पूरे प्रदेश में संगठनात्मक जिला सुंदरनगर की विशेष भूमिका रहती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर, महामंत्री ओम प्रकाश नायक व हुक्म चंद और मिडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल भी मौजूद रहे।