भाजपा आईटी सेल की बैठक संपन्न

सटीक तथ्यों के माध्यम से सरकार की छवि बनाने का प्रयास करें आईटी योद्धा

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर विधानसभा के बिझड़ी स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बड़सर भाजपा आईटी सेल अध्यक्ष विकास शर्मा की अध्यक्षता में आईटी सेल की बैठक सम्पन हुई। इसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर आईटी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई। इस बैठक में विशेष रूप से पहुंचे जिला भाजपा आईटी सेल अध्यक्ष जग सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में मंडल स्तर की आईटी टीम मौजूद थी।

इस दौरान जग सिंह ठाकुर ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव महत्व को समझाकर मोदी सरकार एवं प्रदेश सरकार के बारे में जानकारी दी। आईटी सेल के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करना होगा तथा पार्टी की रीति नीति के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि आईटी सेल का कार्यकर्ता एक सिपाही की तरह कार्य करे और पार्टी रूपी गढ़ की सुरक्षा का दायित्व लें।

आज 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है तथा युवाओं में सोशल मीडिया अत्यंत लोकप्रिय है, इसे ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग किया जाए तथा सटीक, तथ्यों के माध्यम से सरकार की छवि बनाने का प्रयास हो। उन्होंने आगामी एक वर्ष का समय आईटी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा की घड़ी है।

इस परीक्षा में उनका उत्तीर्ण होना काफ़ी हद तक पार्टी को सफलता की ओर ले जाएगा। इस मौके पर राम किशन, सोनी, पंकज ढटवालिया, अमित ठाकुर, अश्वनी कुमार, अंकुश कतना, अजय ठाकुर, अंकुर गरियाल, अजित सोनी व जनक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।