भाजपा नेताओं ने पंचायती राज व्यवस्था को बना दिया जुगाड़ व्यवस्था : सोहन लाल ठाकुर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों में पुनर्गठन किया जा रहा है। वह साफ तौर पर ये ही दर्शाता है कि अधिकतर पंचायतों को अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए ही पंचायतों के वार्डो को तोड़ा जा रहा है, जबकि कई जगह जनता का बहुमत नई पंचायतों को बनवाने का है मगर सत्ता पक्ष के नेता अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। कुछ ऐसा ही सेरीकोठी पंचायत का है जहां दो वार्डो डीपीएफ भून और चिराल को अलग कर ग्राम पंचायत बजीहन में डाला जा रहा है।

ऐसे में ग्रामीणों को गुस्सा है कि हमें सेरीकोठी से अलग नहीं किया जाए। लोगो का कहना कि जिस पंचायत हमे डाला जा रहा है वहां की व्यवस्था हमारे रीति-रिवाजों और रहन सहन के अनुरूप नहीं है, लेकिन सता पक्ष के नेता जनता के बजाए अपनी मनमानी पर उतर आए हंै। उन्होंने कहा कि इससे यह पता चल रहा है कि पंचायतों के गठन पर सता पक्ष पूरी तरह से हावी है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालो को इन्हीं पंचायत चुनावों में जवाब मिल जाएगा। जिन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को जुगाड़ व्यवस्था बना दिया है।