बेसहारा पशुओं से सुंदरनगर के लोग परेशान

उमेश भारद्वाज । सुंदरनगर
सुंदरनगर शहर में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर होती जा रही है लेकिन नगर निगम प्रशासन समस्या को लेकर अभी भी गंभीर नहीं है, जिससे शहरवासी न केवल परेशान बल्कि देहशत में जीने को मजबूर हैं। जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता भारत शर्मा ने कहा कि सडक़ों पर पशुओं के झुंड बैठे रहते हैं जिससे सडक़ हादसों का डर बना रहता है और कई बार यह पशु हिंसक भी हो चुके हैं। बीबीएमबी कॉलोनी ज़ीरो चौक बाजार में भी हालत कुछ इस तरह हैं कि ग्राहक कम और पशु ज़्यादा हैं, जिससे वहां के व्यापारी भी परेशान हैं।

बहुत बार पशु खुद भी चोटिल हो जाते हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता। बहुत से पशु ऐसे भी हैं जिनकी टैगिंग की जा चुकी है लेकिन फिर भी वह पशु रात रात भर भी शहर में घूमते रहते हैं, जिस पर नगर परिषद प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं की है। इसके साथ साथ यह पशु कोविड-19 जैसी विकट महामारी के बीच गंदगी फैलाने का काम भी कर रहे हैं, जो शहर वासियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है। हर चौक-चौराहों, बाजारों सहित मोहल्लों में सांडों व बेसहारा पशुओं का आतंक है। उन्होंने प्रशासन से मांग कि है कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द इस पर उचित कदम उठा कर शहर वासियों को इस समस्या से मुक्त करवाया जाए।