अभिषेक राणा एक मिसगाइडेड मिसाइल जो अक्सर अपने ही घर में धमाका करती रहती है: विनोद ठाकुर

रवि ठाकुर। सुजानपुर

बीजेपी मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने अभिषेक राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक पुत्र वह मिसगाइडेड मिसाइल है जो अक्सर अपने ही घर में धमाका करती रहती है। कांग्रेस कार्यकाल में अगर भाजपा की तरह स्वास्थ्य संस्थानों में विकास हुआ होता तो आज केंद्र और भाजपा प्रदेश सरकार को इतनी मेहनत ना करनी पड़ती। अक्सर हमने कहावत सुनी है नाच ना जाने आंगन टेढ़ा और आज अभिषेक राणा ने प्रेस वार्ता कर यह बात साबित भी कर दी आज की प्रेस वार्ता में उन्होंने खुद की ही कांग्रेस सरकार को जाने-अनजाने आड़े हाथ ले लिया है।

उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हीं के पदाधिकारी स्वास्थ्य संस्थाओं और व्यवस्थाओं की जानकारियों पर सवाल उठाए इससे शर्मनाक कोई और बात नहीं हो सकती परंतु चिंता ना करें कांग्रेस पदाधिकारी जल्द ही भाजपा केंद्र सरकार द्वारा एम्स बिलासपुर उना पीजीआई सेटेलाइट सेंटर और हिमाचल में मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे जिसके उपरांत हिमाचल वासियों को चंडीगढ़ पीजीआई जाने की जाने की जरूरत कम पड़ेगी।

विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि जब आंकड़े सही ना हो जब बातें तथ्यहीन और आधारहीन हो मुद्दे की जानकारी अधूरी हो तो अक्सर इस तरह की बयानबाजी विधायक पुत्र की तरफ से होना लाजमी है इसलिए आज अपनी प्रेस वार्ता में हंसी का पात्र बनते हुए पूरी प्रेस वार्ता में वह खुद तो कंफ्यूज नजर आए और साथ में उन्होंने सभी को कंफ्यूज करके रखा जिन बातों को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें उस बात का ज्ञान नहीं कि चंडीगढ़ में लाखों लोग हिमाचल के बसे हुए है जोकि चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब नौकरी व व्यवसाय करने के कारण अपना इलाज पीजीआई करवाते रहते हैं और कई लोगों के पास पहचान पत्र कार्ड पर हिमाचल का पता होने के कारण उनकी पीजीआई अस्पताल के दस्तावेजों में एंट्री हिमाचलवासी की होती है।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधायक पुत्र को हिमाचल को थोड़ा ज्योग्राफिकली भी समझना पड़ेगा कई हिमाचल वासियों को शिमला और टांडा हॉस्पिटल दूर पढ़ते हैं। चंडीगढ़ पीजीआई को मध्य नजर रखते हुए इसलिए कई लोग बिना रेफर करवाएं चंडीगढ़ पीजीआई जाकर भी अपना इलाज करवाते हैं परंतु सुजानपुर विधायक पुत्र को ज्ञान अधूरा होने के कारण ना खुद समझ पा रहे हैं और ना ही समझा पा रहे हैं। आज फिर उन्होंने अपने बयानों से हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों पर भी उंगली उठा कर स्वास्थ्य कर्मियों को नीचा दिखाने की कोशिश की है उनका मानना यह है हिमाचली संस्थान जो अपने आंकड़े प्रस्तुत करता है वह सब गलत है।
सुजानपुर विधायक पुत्र को समझना होगा जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है यह जो उन्होंने पिछले कुछ दिनों से रेफर रेफर मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं इसमें अब जनता आने वाली नहीं है 2022 के चुनावों में जल्द ही सुजानपुर की जनता उन्हें चंडीगढ़ आशियाने के लिए चुनाव में हार का आइना दिखा कर हमेशा के लिए रेफर कर देगी।