नगर निगम चुनावों को लेकर धर्मशाला में भाजपा की बैठक 4 को

उज्जवल हिमाचाल ब्यूरो। धर्मशाला
नगर निगम चुनाव अभियान के अंतर्गत 4 मार्च सुबह 8:00 बजे परिधि गृह धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक निश्चित की गई है, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप, खेल-खेलकूद एवं वन मंत्री राकेश पठानिया, कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर व धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया भी इस बैठक में विशेष रुप से उपस्थित होंगे यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा-चंबा क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने जारी की गई एक प्रैस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि बैठक में धर्मशाला नगर निगम के हर वार्ड से भाजपा समर्थित इच्छुक उम्मीदवार व पार्टी द्वारा स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए प्रभारी व सह प्रभारी और प्रदेश भाजपा मुख्यालय से नियुक्त पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिन्हें एक-एक में कोआर्डिनेटर के रूप में जोड़ा गया है जो 4 मार्च से 4 अप्रैल तक निरंतर रूप से पार्टी द्वारा अपने-अपने दिए गए निगम वार्डों की कमान संभालेंगे यह सभी पार्टी के कार्यकर्ता इस बैठक में भाग लेंगे।

प्रदेश भाजपा द्वारा तैनात किए गए कोऑर्डिनेटर कांगड़ा-चंबा क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर वार्ड नंबर एक से प्रदीप शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, वार्ड नंबर 2 से अनिल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला चंबा, वार्ड नंबर 3 से डीएस ठाकुर जिला अध्यक्ष चंबा, वार्ड नंबर 4 से दीपक अवस्थी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वार्ड नंबर 5 से जय सिंह प्रदेश सचिव भाजपा, वार्ड नंबर 6 से सतीश शर्मा जिला महामंत्री नूरपुर, वार्ड 7 से राजीव भारद्वाज चेयरमैन कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, वार्ड 8 से संजय चौधरी पूर्व विधायक कांगड़ा, वार्ड 9 से रमेश बराड़ चेयरमैन जिला परिषद कांगड़ा, वार्ड नंबर 10 से मनोहर धीमान पूर्व विधायक, वार्ड नंबर 11 से संजय गुलेरिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वार्ड नंबर 12 से कमल शर्मा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, वार्ड नंबर 13 से ओपी चौधरी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, वार्ड नंबर 14 से विरेंद्र चौधरी प्रदेश सचिव भाजपा, वार्ड नंबर 15 से कुलभाष चौधरी जिला सचिव संगठनात्मक जिला कांगड़ा, वार्ड नंबर 16 से अमित ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोचार्, वार्ड नंबर 17 से विशाल चैहान प्रदेश सचिव भाजपा को प्रभारी लगाया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा प्रदेश से नियुक्त सभी वार्ड कोऑर्डिनेटर 7 मार्च से 8 मार्च तक प्रारंभ होने वाले जयराम सरकार के मंत्रियों की वार्ड आधारित जनसभा को सफल बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सहयोग करेंगे। जयराम सरकार में वन एवं खेलकूद मंत्री राकेश पठानिया, लोकसभा सांसद किशन कपूर, धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया संयुक्त रूप से वार्ड आधारित जनसभाओं को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिसमें 7 मार्च को वार्ड नंबर एक पर फरसेटगंज में 9:00 बजे, वार्ड नंबर 2 मैक्लोडगंज में 10:30 बजे, वार्ड नंबर 3 भागसुनाथ में 12:00 बजे, वार्ड नंबर 11 रामनगर 1:30 बजे, वार्ड नंबर 10 श्याम नगर में 3:00 बजे, वार्ड नंबर 13 दाढ़ी में 4:30 बजे, दिनांक 8 मार्च को वार्ड नंबर 7 सचिवालय में 9:00 बजे, वार्ड नंबर 8 खेल परिषद में 10:30 बजे, वार्ड नंबर 9 सकोह में 12:00 बजे वार्ड नंबर 16 सिद्धपुर में 1:30 बजे वार्ड नंबर 17 सिद्धबाड़ी में 3:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।