कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे भाजपा विधायक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने विधायक राकेश जंवाल और वन विभाग के अधिकारियों पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए हैं। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि दूसरों को नसीहत देने वाले विधायक स्वयं नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि शुक्रवार को वन विभाग के सुकेत वन मंडल द्वारा आयोजित किए गए पौधारोपण के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने शिरकत की, लेकिन इस दौरान विधायक और वन विभाग के अधिकारियों ने स्वयं कोविड-19 के संक्रमण के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों की धज्जियां उड़ाई हुई है।

विधायक अधिकारियों और लोगों के साथ 2 गज की दूरी के अनुपालन भी नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश के कई मंत्रियों के कोविड-19 के सेंपलिंग कांटेक्ट हिस्ट्री को लेकर ही की गई है। उन्होंने कहा कि आज ही वन मंत्री राकेश पठानिया की भी करोना सैंपलिंग की गई। हालांकि सर्व प्रथम वन मंत्री ने सुंदरनगर का भी दौरा किया था और जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया था। लेकिन उस समय भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार किया गया था।