भाजपा एससी मोर्चा ने भी खोला मोर्चा, जिलाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

भाजपा में तीव्र हो रही हर मोर्चे की ज्वाला

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी भाजपा में लगातार ज्वाला भड़क रही है। अबकी बार एससी मोर्चा ने भी मोर्चा खोल दिया है और तीखे तेवर दिखाए हैं। ज्वालामुखी में एससी मोर्चा की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता एससी मोर्चा भाजपा ज्वालामुखी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार ने की। इस मौके पर उनके साथ सचिव देशराज व जिला देहरा सचिव एससी मोर्चा जोगिंद्र कौशल मौजूद रहे। अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि जिलाध्यक्ष नितिन ठाकुर द्वारा दिए गए बयान का सभी कड़ा विरोध करते हैं कि उन्होंने किस आधार पर कहा कि ऊपर के आदेश हैं कि अब नियुक्तियां एबीवीपी या आर एस एस से जुड़े हुए लोगों की ही होगी। वह इस बात का स्पष्टीकरण दें की उन्हें किसने आदेश दिए हैं।

अध्यक्ष ने कहा कि वे कई वर्षों से पार्टी का कार्य कर रहे हैं, पर आजतक ऐसी बातें कभी सामने नहीं आई। कुछ लोग जिनकी पैराशुटी नियुक्तियां हुई हैं, वे हमारी बस्तियों में जाकर लोगों के नाम पत्ते दर्ज कर रहे हैं और उन्हें मकान व पेंशन देने के वादे कर रहे हैं। एससी मोर्चा जानना चाहता है कि उन लोगों के पीछे किसका हाथ है। अगर हाईकमान इस मामले को शांत नहीं करता, तो आने वाले आम चुनावों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

वहीं, जिलाध्यक्ष सचिव जोगिंद्र कौशल ने कहा कि अनुसूचित जाति की एक नियुक्ति पैराशूट से की गई है, उसका भी विरोध करते हैं और जनता एबीवीपी व आरएसएस को नहीं जानती वो पार्टी को जानती है और विधायक रमेश धवाला को जानती है और उन्हीं के नाम पर वोट देती है। इसलिए जो भी निर्णय भाजपा मंडल लेगा, वही मान्य होगा।