सोलन की जनता को धर्म व क्षेत्रवाद में न बांटे भाजपा : अरविंद गुप्ता

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

सोलन नगर निगम नजदीक आते ही कांग्रेस व बीजेपी में वाक युद्ध शुरू हो गया है। दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए है।

बीते दिन सोलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने प्रेस वार्ता की और कांग्रेस के आड़े हाथों लेते हुए नगर निगम चुनावों में कांग्रेस के प्रभारी एवं विधायक राजेंद्र राणा पर हमीरपुर से आकर सोलन में चुनावों का माहौल खराब करने के आरोप लगाए थे।

जिसको लेकर सोलन में कांगे्रस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की और भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाए के भाजपा का काम सिर्फ धर्म, जाति व क्षेत्र के हिसाब से प्रदेश की भोली भली जनता को बांटने का है और ऐसी बातों से सोलन की जनता आहत है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के कार्यों से कोसो दूर है, जिसका जीता जागता उदाहरण सोलन जिला है । उन्होंने कहा की यदि भाजपा को चुनाव में उतरना है तो सेवा भाव ,अपने एजेंडे के साथ मैदान में उतरे। उन्होंने कहा की प्रदेश सहित सोलन की भोली भाली जनता आपसी प्रेम ,भाईचारे के साथ एकजुट होकर रह रही है भाजपा को उसे बांटने का काम नहीं करना चाहिए।