आर्मी का अपमान कर लोगों में देश भक्ति कम करने का काम कर रही भाजपा : वंदना

उज्जवल हिमाचल। धीरा

कुमारी वंदना ने प्रतिभा सिंह के शहीदों के प्रति बयान पर भाजपा पर पलट बार करते हुए कहा है कि भाजपा देश की सेना का मनोबल तोड़ने व आर्मी का अपमान करके लोगों में देश भक्ति कम करने का काम कर रही है। कांग्रेस देश भक्तों व आजादी लड़ाई में कुर्बान होने वाली पार्टी है। जब भी चुनाव आते हैं, भाजपा उपचुनाव के वक्त देश भक्ति की चादर ओढ़ लेती है, जो भाजपा सरकार अपनी पार्टी का बहुमत व केंद्र व हिमाचल प्रदेश में खुद को सबसे बड़ी पार्टी होने का दिखावा करती है। उन्हाेंने कहा कि मंडी सांसद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की सीबीआई जांच आठ महीने पूर्ण होने पर नहीं करवा पाई, वह पार्टी करगिल युद्ध व पुलवामा अटैक में शहीदों के नाम पर वोट न मांगे।

वंदना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार को फेल सरकार बताते हुए कहा कि जयराम सरकार के कैबिनेट में एक भी मंत्री इस काबिल नहीं कि वह मंडी से चुनाव लड़े व भाजपा की अंतरकलह, मंहगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी, महिलाओं के बलात्कार मुद्दों से घिरी सरकार को आज उन्हें रिटायर्ड फौजी का सहारा लेना पड़ा। वंदना ने कहा कि वह खुद शहीदों का सम्मान करती है व सुलह व पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से भी बहुत से फौजियों ने करगिल युद्ध में भाग लिया। कैप्टन शहीद विक्रम बतरा व शहीद कैप्टन सौरभ कालिया जैसे वीर सूपतों ने अपनी जान देश के लिए कुर्वान की, लेकिन सरकार आज शहीदों के नाम पर राजनीति कर देश के शहीदों का अपमान कर रही है।

भाजपा अगर शहीदों व फौजियों की हितेशी होती, तो पुलवाना में शहीदों के परिवार वालों को अपने हक के लिए जंतर-मंतर में धरना न देती। खुद शहीद अशोक कुमार देहरू सुलह विधान क्षेत्र के परिवार वालों का आरोप था कि उनका बेटा दलित होने की वजह से न तो वो राजकीय सम्मान मिला न ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व राज्यपाल बंडारु दतात्रेय उनके बेटे को श्रद्धांजलि देने आए। यहां तक कि शहीद का अंतिम संस्कार दलित होने की वजह से खड्ड में हुआ शमशानघाट तक नसीब नहीं हुआ और न ही शहीद के गांव में बिजली पानी की सुविधा है।

स्वयं वंदना ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शहीद अशोक कुमार को श्रद्धांजलि व परिवार को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगें पूर्ण होगी, लेकिन सरकार ने आज तक कुछ नहीं किया। साथ में वंदना ने कहा है कि इतनी मंहगाई में सारे त्योहार दशहरा व दीपावली फीके हैं, जब तक मंहगाई की मार है। भाजपा हर काम में कांग्रेस को दोष देती है, वह भूल गई है कि भाजपा सत्तासीन है, वह जनता में अग्रेजों की तरह फूट डालना बंद करें। बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार व महिलाओं से बलात्कार जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।