रणवीर सिंह निक्का की प्रदेश सरकार से अपील, इन्वेस्टर मीट में नूरपुर का रखा जाए ध्यान

विनय महाजन। नूरपुर

भाजपा के नूरपुर जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि 5 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इन्वेस्टर मीट में नूरपुर क्षेत्र को ध्यान में रखा जाए। नूरपुर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां लगवा कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए। निक्का ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में औद्योगिक विस्तारिकरण की अनेकों संभावनाएं हैं। ऐसे में यदि यहां औद्योगिक घराने आते हैं और इन्वेस्ट करते हैं तो प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मिलेगा ।

इन्वेस्टर मीट में नूरपुर क्षेत्र का रखा जाए ध्यान…

भाजपा महामंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें मिलकर इस दिशा में संजीदगी से प्रयास करेंगी तो धरातल पर परिणाम दिखने लगेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल के लिए अनेकों योजनाएं लेकर आ रहे हैं आवश्यकता है तो इन योजनाओं को धरातल पर उतारकर मूर्त रूप देने की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इन्वेस्टर मीट के दौरान नूरपुर उपमंडल का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

इससे यहां की जनता की आर्थिकी भी मजबूत होगी। इतना ही नहीं इन दिनों जो इस इलाके की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आई हुई है उनको भी अपने क्षेत्र में रोजगार स्वरोजगार मिलने की वजह से इस भयानक कुरीति से पार पाने में मदद मिलेगी।

निक्का ने कहा कि युवा पीढ़ी को काम धंधे में लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसके लिये क्षेत्र के युवाओं से अलग-अलग बैठकें कर उनके विचार भी जान रहे हैं।