ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्व. इंदिरा गांधी को अर्पित किए श्रद्धासुमन

उमेश भारद्वाज। मंडी

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन द्वारा कांग्रेस कार्यालय धनोटू में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव प्रेम सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं, कार्यक्रम में विशेष तौर पर जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मदास चौहान और ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा चंदेल भी उपस्थित रहे। पूर्व प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि इंदिरा गांधी भारतवर्ष की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी और उन्होंने देश के सभी राज्यों में उन्होंने एक समान और बहुत ही बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए हैं।

यह भी देखें : तलेरू में हुआ 9वीं ड्रैगन बोट रेस का समापन, मुख्यमंत्री ने की शिरकत

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी ऑफ इंडिया के नाम पर जाना गया और सियासी उतार-चढ़ाव को भी बखूबी समझती थी। यही वजह रही कि उनके सामने ना सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी इनको अच्छा मान सम्मान देते थे और इनके कार्यकाल में 1966 से 1977 और 1980 से 1984 के दौरान प्रधानमंत्री रही और इंदिरा ने अपने साहसी फैसलों के अपने आप को एक बुलंद शख्सियत की मालिक सिद्ध कर दिया था। इस अवसर पर ब्लॉक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रीता देवी, चंपा देवी, सेवादल से कृष्ण चंद, रमेश कुमार उर्फ लारा, वरुण शर्मा, बूथ अध्यक्ष दिनेश कुमार, धनीराम, शशीकांत, शशि कुमार, विजय चौहान, नरेश, बिशन दास, कपिल व श्याम लाल सहित अन्य मौजूद रहे।