सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित किए रक्त दान शिविर में 50 युनिट रक्त दान

?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अखिलेश बंसल। बरनाल

कोविड-19 वैश्विक महामारी को मात देने के लिए प्रदेश की कैप्टन सरकार द्वारा शुरू किए गए मिश्न फतेह के अंतर्गत सिविल डिफेंस व पंजाब होम गार्डज की ओर से बरनाला सिविल अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन जिला के सहायक डिप्टी कमिश्नर (जन.) आदित्य डेचलवाल आईएएस ने किया। शिविर के दौरान पंजाब होम गारडज व सिविल डिफेंस के कमांडैंट रछपाल सिंह धुरी सहित सीडीआई, वार्डनों, वलंटियरों और जवानों की तरफ से 50 यूनिट खूनदान किया गया।

 

सहायक डिप्टी कमिश्नर (जन.) आदित्य डेचलवाल आईएएस ने बरनाला सिविल अस्पताल में स्थापित बल्ड बैंक का निरीक्षण भी किया। वहां जमा किये जाने वाले और रोजमर्रा खर्च हो रहे रक्त के बारे में बल्ड बैंक अधिकारी से डेटा भी हासिल किया। उन्होंने सिविल डिफेंस टीम के उद्यम की सराहना की। अपने कालेज समय के तज़ुर्बे भी सांझा किये। इस मौके पर पंजाब होम गारडज व सिविल डिफेंस के कमांडेंट रछपाल सिंह धुरी ने बरनाला की सिविल डिफेंस व होम गार्डज की टीम को बधाई दी और प्रदेश के अंदर दो महीने लगे लौकडाउन के दौरान जमीनी स्तर पर निभाई सेवाओं के लिए धन्यवाद किया और सभी रक्तदानियों के कंधे पर मिश्न फतेह के बैज भी लगाएं।

उल्लेखनीय है कि सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित किए गए खून दान कैंप में विशेष सहयोग देने के लिए ह्यूमेन सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्गेनाइजेशन (एचएसआरओ) के नेतृत्व में वर्कर पहुंचे और नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब के नेतृत्व में राष्ट्रीय खिलाड़ी जशनदीप सिंह और खुशदीप सिंह भी रक्तदान करन के लिए आगे आए। इस मौके पर कैंप प्रोजेक्ट टीम के प्रबंधक व सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, पंजाब होम गारडज के सब-इंस्पेक्टर मनमीत सिंह, सिविल डिफेंस के हवलदार परमजीत सिंह, सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन महिंदर कुमार कपिल, वार्डन चरनजीत कुमार मित्तल, वार्डन अशोक कुमार शर्मा, वार्डन अखिलेश बांसल, वार्डन अमर सिंह, वार्डन किशोर कुमार, सिविल अस्पताल बरनाला में तैनात बीटीओ डाक्टर हरजिंदर कौर, मैडीकल लैबारटरी टैकनीशियन खुशवंत प्रभाकर, मनदीप कौर, हरिंदर सिंह, कमलदीप सिंह, बलविंदर कुमार आदि उपस्थित हुए।