सोसायटी ने किया ब्लड टैस्टिंग कैंप का आयोजन

एसके शर्मा। हमीरपुर

बाबा बालकनाथ निःस्वार्थ सेवा सोसायटी, युवक मंडल बधानी व ग्राम पंचायत बधानी द्वारा ब्लड टैस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। बाबा बालकनाथ निःस्वार्थ सेवा सोसायटी व युवक मंडल बधानी के प्रधान राजन शर्मा ने बताया कि ब्लड टैस्टिंग कैंप का आयोजन बधानी गांव में किया गया। इस कैंप में स्थानीय पंचायत के प्रधान व ग्रामिण बैंक के मैनेज़र मुख्यातिथि के रूप में रहे। इसमें स्थानीय लोगों का हिमोग्लोबिन चैक किया गया, जिसमें काफी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इसमें लोगों को टीव, कैंसर, अनिमिया, थैलेसिमीया जैसी बिमारियों से संबंधित लक्ष्ण व इन बिमारियों से कैसे बचा जा सके। इस बारे में जागरूक किया गया। इस कैंप में लगभग 100 लोगों ने अपने ब्लड टैस्ट करवाए। इस शिविर में लोगों को कोरोना कोविड-19 की वैक्सीन के प्रति भी लोगो़ में जो भ्रांतिया हैं, उन्हें दूर किया और अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं, इसके लिए प्रेरित किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विनीत, नीतिश, शिवानी, अकांक्षा, प्रतिभा, सुमना व कमल किशोर भी उपस्थित रहे। अंत में प्रधान राजन शर्मा ने मैडिकल टीम व अन्य सभी लोगों का धन्यवाद आभार प्रकट किया।