दो गुटों के आपसी झगड़े के चलते हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। करसोग

उपमंडल करसोग कि ममेल पंचायत के बाग शलाना में छोटे-मोटे झगड़े में एक आदमी की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, जिससे कि मामले से जुड़ी हर तरह से पर्दाफाश हो जाए। जानकारी के अनुसार ये मामला सोमवार सुबह का बताया का बताया जा रहा है, जब एक पड़ोसी ने मृतक के रखे हुए गोबर के ढेर के ऊपर कूड़ा व झाडिया फेंक दी, जिस पर गाली-गलौज व मार-पीट शुरू कर दी। मृतक के पुत्र ने बयान में बताया कि एक मेरे पिता की पीठ पर बेलचे से वार कर दिया।

आनन-फानन में मृतक को सिविल अस्पताल करसोग पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस बारे डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि मृतक का आसपास के लोगों से झगड़ा हो रहा था। घटना स्थल का मुआयना कर लिया गया है। 5 व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की 302 व अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Comments are closed.