BBNDA ने मलपुर में सुनी TCP से संबंधित शिकायतें, मौके पर किया निपटारा

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

बीबीएनडीए की ओर से मलपुर पंचायत में आयोजित टीसीपी से संबंधित शिकायत निवारण शिविर में 65 लोग अपनी समस्याएं लेकर आए जिसमें एक दर्जन लोगों का मौके पर ही निपटारा किया गया। अन्य को जल्द ही निपटाने का आश्वासन दिया।

बीबीएनडीए के सीईओ डॉ. रीचा वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में मलपुर, बद्दी, बरोटीवाला, भटोली कलां, लेही, मानपुरा किशनपुरा आदि पंचायतों के 65 लोग अपने टीसीपी से संबंधित समस्याएं लेकर आए जिस पर एक दर्जन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। जबकि शेष शिकायतों का जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया गया।

बीबीएनडीए के सीईओ ड़ॉ. रीचा वर्मा ने कहा कि लोगों की बीच जाकर उनकी समस्याए सुनना तथा उनके सुझाव आने वाले अगले वर्ष की प्लानिंग के लिए जरूरी है। जनता के बीच जाकर ही अधिकारियों को पता चलता है कि उनकी योजनाओं का लाभ लोगों को कहां तक मिला है। भविष्य में भी इसी तरह के शिविर अन्य पंचायतो में भी लगाए जाएंगे।

इस मौके पर टीसीपी गणेश लाल, राजेश कौंडल, सहायक अभियंता दिगविजय सिंह, मलपुर पंचायत की प्रधान सरोज देवी, उपप्रधान गुरदास चंदेल, पूर्व प्रधान पोला राम चौधरी, पंच तेजा राम, भगत राम, दलेल चंद, रामजीदास, रणजीत सिंह, विधिचंद, बलदेव, गुरनाम सिंह, लेही पंचायत के उपप्रधान दलेल चंद, योगराज, कालूझिंड का प्रधान कल्पना रनौट समेत आधा दर्जन पंचायतों के लोग शामिल हुए।