कोरोना के चलते बोर्ड ने स्थगित की टैट की परीक्षाएं 

सौरभ अटवाल। धर्मशाला

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो अगस्त से शुरु हो रही टैट की आठ विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठ विषयों की टैट परीक्षाओं का आयोजन दो अगस्त से नौ अगस्त तक किया जाना था। उन्होंने कहा कि टैट की परीक्षाओं को कोरोना के कारण आगामी आदेशों तक स्थागित किया जाता है। इन परीक्षाओं के लिए शेडयूल अलग से जारी किया जाएगा।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते हैं। गौर हो कि इससे पहले बोर्ड ने जेबीटी और शास्त्री टैट की परीक्षा स्थगित की थी।

Comments are closed.