सीर खड्ड में डूबे दो युवकों के शव हुए बरामद

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के तहत सुनहानी के समीप सीर खड्ड में मंगलवार को नहाने गए दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे जिसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व ऊना से आए गोताखोरों की टीम ने दोनों युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया मगर बुद्धवार शाम तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद सुनहानी से आगे युवकों को ढूंढने की कवायद शुरू की गई और आज बलघाड़ के समीप डैम में दोनों युवकों का शव मिल गया है।

वहीं, मोटरवोट के जरिए डैम पहुंची रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों के शवों को खड्ड से निकाला। जिसके बाद जिला अस्पताल बिलासपुर में शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। गौरतलब है कि खड्ड में नहाने गए इन युवकों में से एक 16 वर्षीय अमन है जो अपने नानकी के यहां गांव तुंगड़ी में रहता था और दूसरा 18 वर्षीय निशांत है वह तुंगड़ी का रहने वाला था और मंलवार दोपहर सिरखड्ड घूमने गए और वहां नहाते समय खड्ड में पानी में बह गए थे। वहीं दोनों युवकों का शव मिलने से तुंगड़ी गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।

इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गोविंद सागर झील में पंजाब के 07 युवकों के डूबने से मौत हुई थी जो कि बाबा बालकनाथ मंदिर व शक्तिपीठ नैनादेवी मंदिर माथा टेकने आए थे मगर नहाते वक्त हादसा पेश आया था इसके बाद उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने भी स्थानीय जनता से बरसातों के दिनों में गोविंद सागर झील व खड्डों के समीप ना जाने की अपील की थी बावजूद इसके सिर खड्ड में तुंगड़ी गांव के युवको की नहाते समय डूबने की घटना सामने आई है।