अभिनेत्री विद्या बालन ने निहारीं मनाली की वादियां

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति रॉय प्रोडक्शन के मालिक सिद्धार्थ रॉय कपूर के सोमवार को साथ छुट्टियां मनाने मनाली पहुंची हंै। बुधवार को मनाली की हसीन वादियों का आनंद लेते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया कि कुल्लू मनाली वह अपनी छुट्टियां मनाने आए हैं जहां पर वह अपने पति के साथ कुल्लू के बड़ा गढ़ रिजॉर्ट होटल एंड स्पा में ठहरे हैं।

आपकों बता दें कि सोमवार को यहां पहुंचने पर उनका स्वागत मशहूर बागबान नकुल खुल्लर ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत टोपी व मफलर पहनाकर किया था। विद्या बालन ने बताया कि वह अपने पति सिद्धार्थ रॉय के साथ कुछ दिन कुल्लू-मनाली में छुट्टियां बिताने के लिए रुकेंगे। जिसके बाद वह वापस मुंबई की जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां की वादियों के बारे में जितना सुना था, हकीकत में वे उससे भी खूबसूरत हैं।