पश्चिमी विक्षोभ का असर: मैदानों पर बूंदाबांदी, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर

अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद

उज्जवल हिमाचल। शिमला/ कुल्लू

पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसम में करवट बदल ली हैं। मैदानों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौरा जारी है। रोहतांग, लाहौल समेत ऊंची चोटियों पर फिर बर्फबारी दर्ज की गई हैै। ताजा हिमपात से समूची घाटी एक बार कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई हैं। ठंड के कारण स्थानीय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। उधर, ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है।

टनल के दोनों छोर में ताजा बर्फबारी होने से फिसलन का खतरा बढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने अटल टनल रोहतांग के बंद होने की पुष्टि की है। अटल टनल होकर वाहनों की आवाजाही नहीं होने से पर्यटक सोलंगनाला से आगे नहीं जा सकेंगे। लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी पर्यटकों को टनल की ओर रुख न करने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 दिसंबर तक बर्फबारी की चेतावनी दी है। रोहतांग दर्रा में 25 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी होने की सूचना है।