बॉलीवुड टेलीफिल्म चाहत की शूटिंग आज से

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

डीआर सीरीज द्वारा सोलन में बॉलीवुड टेलीफिल्म चाहत की शूटिंग शुरू की गई। पहले दिन की शूटिंग एलआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में शुरू की गई। इस उपलक्ष पर डीआर सीरीज के डायरेक्टर देव शर्मा द्वारा विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ लाइट कैमरा एक्शन की शुरुआत की गई। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बॉलीवुड फिल्म चाहत में मशहूर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक तथा हिमाचल प्रदेश की शान संजीव दीक्षित द्वारा अपनी मधुर आवाज में गानों को गाया गया है।

डायरेक्शन देव शर्मा द्वारा दी जा रही है तथा डीओपी के रूप में आरडी कैली व स्क्रीन प्ले डायलॉग वे स्क्रिप्ट दर्दी द्वारा किया गया है। प्रोडक्शन लाइट में सहयोग सतनाम बाबा द्वारा दिया गया तथा मुख्य कलाकार के रूप में जागृति मार्किव हेमा सैनी गरिमा ठाकुर तिलक राज ठाकुर विनायिका सतनाम धूरी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन सभी कलाकारों को अपनी खूबसूरत मेकओवर से सजाया है। मोनिका मेकओवर ने डायरेक्टर देव शर्मा ने बताया कि फिल्म को एक थीम के ऊपर बनाया गया है, जिसमें बच्चा तथा अभिभावकों के सपनों को खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म को हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी फिल्माया जाएगा तथा आगे भी वह हिमाचल की खूबसूरत वादियों में अन्य फिल्मों का फिल्मांकन करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म को विभिन्न विभिन्न अवार्ड के लिए भेजा जाएगा तथा इसके साथ-साथ उन्होंने सभी पत्रकार भाइयों का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस मौके पर अपना सहयोग दिया तथा हिमाचल की खूबसूरत वादियों में फिल्माए जाने वाली बॉलीवुड टेलिफिल्म के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दिया।