मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आगाज 14 काे

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल की सनराइज बॉक्सिंग अकादमी के सौजन्य से आयोजित की जा रही मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आगाज जड़ोल में रविवार को सुबह 10 बजे मंडी के युवा सेवा व खेल अधिकारी बाक्सर कोच रहे नरेश ठाकुर करेंगे। शनिवार को सनराइज बॉक्सिंग अकादमी जड़ोल में पहुंचे बाहरी राज्यों से बाक्सिंग खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया और टूर्नामेंट की पहली प्रक्रिया में बाक्सर की मेडिकल व फिटनेस की जांच की गई। इससे पहले बाक्सर की थर्मल स्क्रीनिंग तथा भार वर्ग का निरीक्षण कर रिकार्ड किया गया।

अकादमी के अध्यक्ष बाक्सर सुरज ठाकुर, जनरल सेक्टरी रवि ठाकुर व वरुण गौतम ने जारी बयान में कहा कि सुंंदरनगर के जड़ोल में मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभागी हिमाचल के विभिन्न जिलो सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बॉक्सरोंं का पहुंचते ही मेडिकल व फिटनेस, सहित बाक्सर की थर्मल स्क्रीनिंग तथा भार वर्ग का निरीक्षण कर रिकार्ड की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

उन्होंने कहा कि इतने बढे़ स्तर पर यह प्रतियोगिता युवाओं को नशा मुक्ति के नजरिए से किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के साथ बाहरी राज्यों के 40 खिलाड़ी भी इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साल के अंतराल के प्रदेश में कोविड-19 के बाद यह पहली प्रतियोगिता सनराइज बॉक्सिंग अकादमी के सौजन्य सें इस स्तर की होने जा रही है। इसमें प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के राष्टरीय स्तर के मुक्केबाज शामिल हों रहे है।