रास्ता बनाओ, नहीं ताे हाेगा पंचायत चुनावाें का बहिष्कार

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के बिकास खंड फतेहपुर की पंचायत बाड़ी के वार्ड-4 के लोगों ने मंगलवार को समाजसेवी रमेश दत्त कालिया के नेतृत्व में तहसीलदार फतेहपुर जगदीश लाल के माध्यम से वीडीओ फतेहपुर को ज्ञापन भेज पंचायत चुनावाें से पूर्व आम रास्ता वनबाने की गुहार लगाई है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उनके इस ज्ञापन को हल्के में लेते हुए उनका रास्ता नहीं बनाया गया, तो वाे आने वाले पंचायत चुनावाें का बहिष्कार करेंगे, जिसकी जवाबदेही पंचायत व विकास खंड कार्यलय की होगी।

टूटे-फूटे रास्ते से गुजरते हुए परेशानी से जूझ रहे लोगों ने बताया उनका सड़क मार्ग से करीब 100 मीटर का रास्ता काफी खराब है, जिस पर ज्यादातर समय गंदा पानी ही खड़ा रहता है, जिस कारण भी खासकर बच्चों ब बुजुर्गों को भारी परेशानी से जूझना पड़ता है। उन्हाेंने बताया कि जब कोई गांव में बीमार हो जाता है, तो उसे कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। बताया परेशानी तो उस समय बढ़ जाती है, जब कोई पुरुष घर पर नहीं होता है, तब बीमारी की हालत में औरतों को ही मरीज को चारपाई पर रख कर सड़क तक पहुचाना पड़ता है।

इस मौके पर प्रकाश चंद, सुमन देबी, मेलो देवी, करतार सिंह, संदेश देबी, शुभम, जगीर सिंह, सुरेखा देबी, लक्की राणा, प्रेम लता, अशोक कुमार, रजिंदर सिंह, रविंद्र सिंह, पूनम देबी, दर्शन सिंह, संयोगिता देबी, अमित कुमार, शिबानी देबी, अंकित सिंह, कविता देबी, नीतू देबी, सोनिका, वंदना देबी व कमला देबी सहित अन्य करीब 100 लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त उपस्थिति दर्ज करवाई।