हिमाचल: अग्निकांड प्रभावित परिवार को ब्रह्मदास चौहान ने दी राहत सामग्री

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र के झुंगी क्षेत्र में बीते शनिवार को हुए भीषण अग्निकांड में प्रभावित परिवार को राहत पहुंचाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एवं महासचिव ब्रह्मदास चौहान ने मौके का दौरा किया। इस मौके पर रविवार देर रात ब्रह्मदास चौहान के साथ केसरी लाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे। ब्रह्मदास चौहान द्वारा प्रभावित परिवार को राशन और अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया।

जानकारी देते हुए ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि इस भीषण अग्निकांड के कारण परिवार के ऊपर से छत छिन चुकी है। उन्होंने कहा कि परिवार इस समय बहुत मुसीबत के दौर से गुजर रहा है और इस परिवार की सहायता करना प्रशासन जनता का फर्ज बनता है।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पीड़ित परिवार को राशन सहित अन्य जरूरत का सामान दिया गया है। ब्रह्मदास चौहान ने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार से इस पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया करवाने की भी मांग की है।

बता दें कि बीते शनिवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के झुंगी में एक दो मंजिला रिहायशी मकान उसमें रखे सामान सहित आगजनी की भेंट चढ़ गया। मामले में पीड़ित परिवार का 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया था। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के तहसील निहरी क्षेत्र के गांव बाग मुहाल शंडरा डाकघर झुंगी तहसील निहरी जिला मंडी में पीड़ित धर्मू पुत्र पोशू के दो मंजिला पक्के मकान में शनिवार को दोपहर बाद आग लग गई थी। मामले में आगजनी की घटना का कारण मकान में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वही मामले में राजस्व विभाग द्वारा भी मौके पर हुए नुकसान का आकलन किया गया है।