ब्रेकिंग : मां की क्रूरता आई सामने, बुरी तरह पीटी अपनी ही बच्ची

अंकित वालिया। कांगड़ा
कांगड़ा में फोर्टिस अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने ड्यूटी के दौरान बिग बाज़ार के पास आज शाम एक छोटी बच्ची को रोता हुआ देख उससे पूछताछ की व मौके पर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस कर्मी आगामी कार्यवाही के लिए मौके पर आकर बच्ची को अपने साथ ले गए।  बताया जा रहा है कि बच्ची काफी समय से वहां पर रो रही थी। जिसके बाद वह उस बच्ची के पास गए व उसके रोने की वजह पूछी बच्ची से पूछने पर उसने रोते हुए बताया कि वह हमीरपुर की रहने वाली है व उसकी माता कांगड़ा के ही एक हॉस्टल में खाना बनाती है।
थोड़ी देर बाद चुप होने पर बच्ची ने बताया कि उसने सुबह से कुछ नहीं खाया पिया था। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कर्मी उसे अंदर अस्पताल की कैंटीन में ले गए वहां उन्होंने उसे खाना खिलाया। लड़की चौथी कक्षा की छात्रा है। बच्ची की उम्र 7 साल है। उसे आज सुबह घर पर किसी बात को लेकर उसकी मां द्वारा बुरी तरह बेल्ट के साथ मारा गया है। 7 साल की छोटी बच्ची के साथ इस तरह की क्रूर हरकत वाक्यी मां की ममता पर सवालिया निशान लगाता है। जिला कांगड़ा में यह घटना बेहद शर्मनाक है। छोटी सी बच्ची की इस तरह से पिटाई करना माता की परवरिश पर सवाल खड़ा करता है। बच्ची को इस कदर बेल्ट के साथ मारा गया है कि उसके सारे शरीर पर बेल्ट की मार के निशान साफ दिखाई दे रहे है।
थाना प्रभारी मेहर सिंह इस बारे बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच की है। बच्ची को इस तरह से पीटना गलत है। बच्ची की मां ने पढ़ाई ना करने के चलते बच्ची की पिटाई की है। बच्ची की मां कांगड़ा के बाज़ार में ही कमेटी गली में कहीं तीन चार माह से रह रही है। उन्होंने कहा कि बच्ची की मां को चेतावनी देकर व आसपास के लोगों को गवाह बनाकर बच्ची को माता के पास छोड़ा गया है।
जिस घर में यह दोनों रह रहे हैं उसके मकान मालिक को भी पुलिस की टीम बच्ची का ख्याल रखने के लिए कह कर आई है। यदि बच्ची की मां के द्वारा फिर से इस तरह की हरकत की जाती है, तो उसके खिलाफ पुलिस की टीम सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इस मामले में अभी फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।